भोपाल, राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारी का स्थानांतरण करते हुए उनकी नवीन पद-स्थापना की है. धरणेन्द्र कुमार जैन आयुक्त नगर निगम मुरैना से उप सचिव मंत्रालय, अतेन्द्र सिंह गुर्जर संयुक्त कलेक्टर अनूपपुर से संयुक्त कलेक्टर गुना,मिलिन्द कुमार नागदेवे डिप्टी कलेक्टर उमरिया से डिप्टी कलेक्टर अनूपपुर, राजन बी. नाडिया डिप्टी कलेक्टर मंदसौर से डिप्टी कलेक्टर मुरैना स्थानांतरित किये गये हैं. श्रीमती भारती ओगारे की सेवाएँ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से वापस लेते हुए उन्हें उप सचिव राजस्व विभाग बनाया गया है.