नई दिल्ली, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित आवास पर चोरी में उनके नोबल पुरस्कार की रेप्लिका भी चोरी हो गई हैं. उनके बेटे ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पहले उनके नोबेल पुरस्कार के चोरी की बात सामने आई थी.
लेकिन बाद में उनके आफिस ने स्पष्ट किया कि नोबेल पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में है. क्योंकि सत्यार्थी ने उसे देश को समर्पित कर दिया है. गौरतलब है,उन्होंने बच्चों के बचपन को संवारने में सारा जीवन लगा दिया है. मध्य प्रदेश के विदिशा में जन्मे सत्यार्थी को 2014 का शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था.