मुंबई,गुजरात में पाटीदारों को करिश्माई लीडरशिप देकर देश भर में चर्चा में आए हार्दिक पटेल
को शिवसेना ने गुजरात विधानसभा के चुनाव में पार्टी का चेहरा बनाने की घोषणा की है.
राजनीतिक प्रेक्षक इस ऐलान के बाद ये मान रहे हैं कि वह शिवसेना की तरफ से गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किए जाएंगे.
इससे भाजपा और शिवसेना के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं. उन्हें पार्टी का चेहरा बनाने का ऐलान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से किया गया है.
हालांकि शिवसेना का गुजरात खास वजूद नहीं है,लेकिन वह भाजपा की आंखों को खलते रहे हार्दिक का कद बढ़ाकर भाजपा को बैकफुट पर ला देने की मंशा रखती है. गौरतलब है,हार्दिक मुंबई में महानगर परिषद के चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं. वे उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे. जो ठाकरे का निवास है. यहां 11 गुजराती उम्मीदवार हैं. जिनके बीच हार्दिक पटेल प्रचार कर भाजपा के वोट काटने का प्रयत्न कर रहे हैं.