सोनोरा,सोनोरा सरकारी हायरसकेन्ड्ररी स्कूल में शिक्षाको ने प्री बोर्ड की कापियां बच्चो से ही चेक करा दीं. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने गांव पहुंचकर बच्चों का कापी चेक करते विडियो बना लिया.
जिसकी शिकायत एसडीएम से की गई. जिस पर एसडीएम राजेश शाह ने स्कूल पहुंच कर मामले की तफ्तीश की उन्होंने शिकायत पर शिक्षको को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है. ये परीक्षाऐं 1 फरवरी से 7 फरवरी तक हुई है. मंगलवार को भी स्कूल प्रीबोर्ड की परीक्षा चल रही थी और बच्चे उसकी कापी जांच रहे थे.