भोपाल, यूनियन कार्बाइड गैस रिसाव कांड में कंपनी के दिवंगत चेयरमेन वॉरेन एंडरसन को अमेरिका भागने में मदद के आरोपी मोती सिंह और स्वराज पुरी के खिलाफ सीजेएम भूभास्कर यादव की अदालत ने 5-5 हजार रुपए के जमानती वारंट जारी किए है.
यह मामला अब्दुल जब्बार और शाहनवाज खान की ओर से दायर किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपीगण को उनके खिलाफ मुकदमे की जानकारी है,क्योंकि उन्होंने सत्र न्यायालय में रिवीजन याचिका लगाई है ,लिहाजा उनके खिलाफ वारंट जारी होना चाहिए.