मुंबई,सोमवार को टाटा संस के शेयरधारकों की बैठक में साइरस मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया. पिछले साल रतन टाटा मिस्त्री की जगह टाटा ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन बन गए थे.
जिसके बाद शेयरधारकों ने उन्हें चेयरमैन पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया. अब टाटा संस के शेयरहोल्डर्स ने प्रस्ताव पास कर उन्हें सीईओ के पद से हटाने की स्वीकृति प्रदान की है.
गौरतलब है टाटा संस में रतन टाटा के नेतृत्व वाले ग्रुप की दो तिहाई जबकि मिस्त्री के परिवार के पास 18.4 पर्सेंट शेयर है.