भोपाल,मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री (ग्रामीण)आवास योजना में अतिरिक्त लक्ष्य के अंतर्गत 6 लाख 33 हजार 351 आवासों का निर्माण किया जायेगा. प्रदेश में यह किसी भी आवास योजना में सर्वाधिक आवासों का निर्माण है. यह आवास निर्माण पूर्व में जारी ग्रामवार लक्ष्य के अतिरिक्त निर्मित किये जायेंगे. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने इसे प्रदेश के लिये उपलब्धि बताया. भार्गव ने कहा कि इन अतिरिक्त आवासों के निर्माण के लिये हितग्राही चयन आदि प्रक्रिया के लिये समय-सीमा से कार्रवाई की जायेगी.भार्गव के अनुसार इस संबंध में 5 बिन्दु की कार्य-योजना जारी कर दी गई है.
भार्गव ने बताया कि कार्य-योजना के मुताबिक 17 फरवरी के पहले स्थल निरीक्षण कर हितग्राहियों की पात्रता का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. ग्रामसभा आयोजित कर चयनित हितग्राहियों के नाम पढक़र सुनाने, अनापत्ति आमंत्रित करने और आपत्ति आने की दशा में ग्रामसभा के दिन ही पुन: स्थल निरीक्षण कर उसके निराकरण की कार्यवाही 18 से 20 फरवरी के मध्य की जायेगी. आपत्ति के निराकरण के बाद चयनित पात्र हितग्राहियों की सूची 21 फरवरी को ग्राम पंचायत के सूचना-पटल पर प्रदर्शित की जायेगी.