गाजियाबाद,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि यूपी विधानसभा चुनाव बाद ट्रिपल तलाक के बैन पर बड़ा कदम उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा,सरकार समाज की कुरीतियों को खत्म करना चाहती है.इसी लिए सरकार तीन बिंदुओं पर सुप्रीम कोर्ट में यह मामला रखेगी.
कानून मंत्री संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे,उन्होंने कहा कि यह परंपरा महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और इस पर बैन लगाए जाना चाहिए.उन्होंने कहा ये धर्म से जुड़ा नहीं है.बल्कि इससे महिलाओं का सम्मान आहत होता है. उन्होंने कहा आस्था का सम्मान तो किया जा सकता है,परन्तु इबादत और सामाजिक बुराई एक साथ नहीं रखी जा सकती है.