वॉशिंगटन,अमेरिकी सरकार ने सात मुस्लिम देशों पर लगी वीजा की पाबंदी वाला आदेश वापस ले लिया है. इससे अब जिनके पास वैध वीजा होगा वे लोग अमेरिका आ जा सकेंगे. अमेरिकी सरकार ने बैन लगाने वाले फैसले पर वहां के फेडरल जज द्वारा आदेश पर रोक के बाद उसे लागू करने के लिए यह आदेश वापस लिया है.
काबिलेगौर है ट्रंप के आदेश के बाद करीब 60 हजार ट्रैवल वीजा खारिज हो गए थे. अब आव्रजन अधिकारी पहले से चली आ रही प्रक्रियाओं के तहत ही यात्रियों की जांच करेंगे. दूसरी ओर ये भी संभावना बलबती हुई हैं कि यूएस का डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस जल्द ही बैन को दोबारा लागू करवाने की अपील दायर करे.क्योंकि सरकार ये मान रही है कि अमेरिका और वहां के लोगों की सुरक्षा से संबंधित ये आदेश है. जो सरकार की बड़ी जिम्मेदारीहै.