अहमदाबाद, शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने शास्त्रीनगर इलाके के फुटपाथ पर सो रहे आठ लोगों को कुचल दिया जिनमें से दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हैं. यह कार एक ज्वैलर की थी,जो रात एक बजे सूरत से लौट रहे थे तब कार शास्त्री नगर में गुजरात आवास बोर्ड के नवनिर्मित अपार्टमेंट के पास फुटपाथ पर चढ़ गई और ये हादसा हो गया.