भोपाल, सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कैंसर को जड़ से समाप्त करने के लिये युवा नशे से दूर रहें और अपनी जीवन-शैली को बेहतर बनाये. सारंग ने विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता एवं तम्बाखू निषेध परिसम्वाद का शुभारंभ कर रहे थे.
सारंग ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान ने तेजी से प्रगति की है. कैंसर बीमारी, जिसके नाम से डर लगता था, अब इसका इलाज संभव है. कैंसर को लेकर जो भ्राँतियाँ हैं, वह दूर हुई हैं. सारंग ने कहा कि कैंसर जैसी अन्य बीमारियों से बचने के लिये जरूरी है कि हम अपने खान-पान के व्यवहार में परिवर्तन लायें. तम्बाखू, सिगरेट और शराब का सेवन न करें. विशेषकर युवा वर्ग यह संकल्प ले. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमें जन-समुदाय में व्यापक पैमाने पर जन-जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है.