नई दिल्ली, क्रिकेट की बाइबल कहे जाने वाली पत्रिका विजडन क्रिकेर्ट्स अलमानेक के इस बार के कवर पेज पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिखाई देंगे. उन्हें रिवर्स स्वीप का शाट लगाते पत्रिका ने दिखाया है. सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं,जिन्हें विजडन के कवर पेज पर जगह मिली है. अंग्रेज टीम को तीनों फॉर्मेट में पटखनी देने से विराट और उनकी सेना सुर्खियों में है. इसी वजह से उन्हें विजडन के कवर पेज पर स्थान मिला है. पत्रिका अप्रैल 2017 में बाजार में दिखाई देगी. उनसे पहले तेंदुलकर 151 वें संस्करण में छाए हुए थे. जिसमें उनकी आखिरी पारी की तसवीर को कवर पेज पर छापा गया था. क्रिकेट की बाइबल कहलाने वाली यह वार्षिक पत्रिका है.