मेरठ, देश की राजनीति के सबसे ताकतवर राज्य उत्तरप्रदेश में शनिवार को मेरठ की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस -सपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दूसरे को गालियां दे रहे लोग आज गले मिल रहे हैं. दोनों गले लग बचाओ-बचाओ बोल रहे हैं. मोदी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि मेरठ की धरती से अंग्रेजो की लड़ाई शुरू हुई थी. वहां उन्हें आने का मौका मिला. उस वक्त अंग्रेजों से लड़ाई थी, आज गरीबी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यहां प्राकृतिक संसाधन, गंगा-यमुना है. नौजवान हैं. क्या कारण है कि यहां के लोगां को रोजी -रोटी कमाने घर छोडक़र बाहर जाना पड़ता है. अपने बूढ़े मां-बाप को छोडक़र शहर की गंदी नालियों के पास रहने को मजबूर होना पड़ता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यूपी का कर्ज चुकाना है. ढाई साल में मैंने गरीबी,पीडि़तों,.दलितों किसानों के लिए काम किया. मैं उत्तर प्रदेश में कितना ही अच्छा करना चाहूं,लेकिन रूकावट पैदा करने वाली सरकार रहेगी तो , वो काम नहीं होने देगी. इस लिए जरुरी है कि दिल्ली की योजनाएं यहां तक पहुंचे यहां कि वर्तमान राज्य सरकार को जाना होगा. मेरठ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास द्वार है. लेकिन क्या कारण है निर्दोष व्यापारियों को मारा जाता है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी बहुत है. गुंडा तत्व को आश्रय देने वाले पार्टी को हटाना पड़ेगा तब कहीं जाकर बात बनेगी.