नई दिल्ली,आखिरकार काफी शोर शराबे के बाद बिग बॉस के दसवें सीजन के विजेता रहे मनवीर गुर्जर ने अपनी शादी की बात का इजहार कर दिया है. अभी तक किसी को नहीं पता था कि वह शादी कर चुके हैं.
उन्होंने बताया है कि उनके पत्नी से संबंध अच्छे न होने कर वजह से डेढ़ साल हुआ वह पत्नी से अलग रह जिंदगी जी रहे हैं.
उन्होंने एक बेटी होने की बात भी स्वीकारी है. बिग बॉस जीतकर लौटने के बाद से ही मनवीर की तबियत खराब चल रही है जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. अस्पताल में भर्ती मनवीर ने विडियो जारी कर कहा, वैसे तो मैं अस्पताल में हूं, लेकिन मेरी शादी होने या न होने को लेकर इस शो से जुड़ा कुछ नहीं था. 2014 में शादी हुई. हम पांच छह महीने साथ रहे लेकिन जब उनकी तरफ से बातें खराब होने लगीं तो वह मुझसे अलग होकर चली गईं.