नई दिल्ली,निजी कंपनियों के विज्ञापनों में प्रधानमंत्री का चित्रों में दिखना विपक्ष के लिए हमलावर रहा है.सरकार ने पेटीएम और रिलायंस जियो इन्फोकॉम को नोटिस जारी करके पूछा है कि उन्होंने अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें इस्तेमाल करने से पहले इजाजत ली थी या नहीं.अब उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय ने नोटिस जारी कर पूछताछ शुरु कर दी है. समझा जाता है कि छानबीन के बाद कंपनियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा सकती है. मामला पिछले साल सितंबर में तूल पकड़ा था जब रिलायंस जियो ने विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र प्रकाशित कराया था. बाद में नोटबंदी के चलते पेटीएम ने वॉलिट सर्विस के विज्ञापन में मोदी के चित्र इस्तेमाल किया था. इनके बाद खादी व ग्रामोद्योग आयोग के कैलंडर में भी मोदी चरखा चलाती फोटो के साथ उकेरा गया है.समझा जाता है इसी से तंग आकर उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से नोटिस भेजा गया है ताकि प्रधानमंत्री की तस्वीरों का बेहिचक प्रयोग बंद हो सके.