पणजी/चंडीगढ़, गोवा और पंजाब विधानसभाओं के लिए शनिवार को वोट डाले गए गोवा में पिछले चुनाव की तुलना में अधिक तो पंजाब में कम मतदान हुआ है. गोवा में पहले चरण में रिकॉर्ड 83 प्रतिशत वोट पडे हैं. नॉर्थ गोवा में 84 और साउथ गोवा में 81.8 प्रतिशत वोट पडा.
जबकि पंजाब में 70 प्रतिशत ही मतदान हुआ यहां पिछले चुनाव में 78.5 प्रतिशत वोट डाले गए थे. अभी मतदान का यह अंतिम आंकडा नहीं है,इसके और बढऩे का अनुमान है.अब आज डाले गए वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी.