भोपाल, आकांक्षा मर्डर मामले में पुलिस को जिस बात का अंदेशा था वही सच निकला है,उदयन ने ही अपने माता-पिता का कत्ल किया था. पुलिस को उसके सीरियल कातिल होने का शक है,और वह इसी कोण से पूरे मामले की जांच भी कर रही है.
पश्चिम बंबाल से भोपाल आए आकांक्षा के भाई और परिवार वालों ने शनिवार को सुभाष नगर विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया.
पता चला है कि अपनी लिवइन पार्टनर को मारने वाले उदयन पुलिस पूछताछ में माता-पिता के कत्ल की बात को स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसने मां-बाप की हत्या कर उनक ा शव को रायपुर के मकान में दफन किया है. जिस मकान को बाद में बेच दिया गया था.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि 2010-11 में माता-पिता की हत्या कर उन्हें दफना दिया था.अब भोपाल और पश्चिम बंगाल पुलिस उसके बयान की जांच करने रायपुर जाएगी. जिसके बाद सच्चाई उजागर हो सकेगी.
पुलिस अब इस कोण पर काम कर रही है कि आखिर उदयन ने और कितनी हत्याएं की हैं. उसके बार-बार के बयान बदलने और मानसिक स्थिति ठीक न होने की जांच की जाएगी.
उधर,आकांक्षा की बिसरा रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का पता चला है.