भोपाल, खण्डवा जिले के हनुवंतिया में नर्मदा तट पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नि श्रीमती साधना सिंह चौहान तथा मंत्री-मण्डल के सभी सदस्यों ने माँ नर्मदा की आरती की. मुख्यमंत्री ने नर्मदा एवं अन्य नदियों के संरक्षण का संकल्प दिलाया.
उन्होंने इस दौरान नर्मदा तट पर वृक्षारोपण, स्वच्छता के लिए प्रयास तथा प्रदूषण की रोकथाम का भी संकल्प दिलाया. मुख्यमंत्री एवं मंत्री-मण्डल के सभी सदस्यों ने माँ नर्मदा का विधिवत अभिषेक और पूजन कर नर्मदाष्टक का गायन किया.