वाराणसी,सपा और कांग्रेस के दोनों करिशमाई नेता अखिलेश और राहुल अबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक साथ दिखाई देंगे. दोनों यहां पर एक साथ रोड शो 11 फरवरी को करने आ रहे हैं. इसे काफी अहम माना जा रहा है.
क्योंकि यहां पहले चरण का मतदान है. दोनों दलों के रणनीतिकारों को लगता है कि पूर्वी यूपी में जहां 11 फरवरी को वोट डाले जाने है,वहां भाजपा अच्छी स्थिति में है. लिहाजा रणनीति यह है कि गठबंधन की तस्वीर लोगों के दिलो दिमाग में बैठा दी जाए. दोनों का करीब पांच घंटे तक रोडशो का कार्यक्रम रखा गया है.
उससे पहले पांच को कानपुर और सात को मेरठ में रोडशो दोनों लोग एक साथ कर सकते हैं. इधर,शुक्रवार को दोनों ने मायावती के गढ़ आगरा में रोडशो किया. पिछली बार बसपा यहां की छह सीटें जीतने में सफल रही थीं. गौरतलब है दोनों के बीच गठबंधन है जिसके फलस्वरूप 298 सीटों पर सपा और 105 पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.