पणजी-चंडीगढ़ .पंजाब और गोवा की विधानसभाओं के लिए कल शनिवार को वोट डाले जायेंगे. गोवा में भाजपा तो पंजाब में अकाली दल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पंजाव में 117 एवं गोवा में 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कल मतदान होगा.
इस बार दोनों राज्यों में आप ने दस्तक दी है,तो कांग्रेस भी पूरी ताकत से ताल ढ़ोंक रही है. एैसे में मुकाबले दिलचस्प रहेंगे. यहां पर विधानसभा की 40 सीटें हैं. और 251 प्रत्याशी दम लगा रहे हैं. भाजपा पिछली बार सूबे में पांच सीटों बढ़ा कर 21 सीटें ले गई थीं. जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन निराश करने वाला था. हालांकि उसे 9 सीटें मिल गई थीं, पर नुकसान सात सीटों का था. भाजपा 36 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में हैं, जबकि दो सीटें उसने निर्दलीय उम्मीदवारों खातिर समर्थन देकर छोडी है. उधर, कांग्रेस 37 सीटों पर और आप 39 सीटों पर ताल ढोंक रहे हैं.