नई दिल्ली, मार्केट में आई कैश की कमी को लगभग पूरा कर लिया गया है. इस आशय की जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास द्वारा शुक्रवार को दी गई .उन्होंने कहा कि आंशिकतौर पर देखें तो अब विदड्रॉल पर प्रतिबंध नहीं है.
उन्होंने कहा, बचत बैंक खातों की हर हफ्ते 24,000 रुपये निकालने की सीमा को छोड़ दें तो कैश विजड्रॉल पर से सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. कुछ समय बाद यह प्रतिबंध भी हट जाएंगे. दास ने कहा करंसी की सप्लाई और प्रबंध आरबीआई करता है वही कैश निकालने की लिमिट को हटाने के संबंध में फैसला लेगा.
उन्होंने कहा, शायद ही कोई व्यक्ति एक महीने में एक लाख रुपया कैश विदड्रॉल करता होगा. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि कैश निकालने पर यह कोई खास प्रतिबंध नहीं है.