नई दिल्ली, राजनीतिक चंदे पर आयकर विभाग द्वारा चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी गई है. जिसमें
आम आदमी पर करीब 27 करोड़ का हिसाब ठीक-ठीक ढंग से न देते हुए गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है.ये रिपोर्ट 2013-14 और 2014-15 में मिले चंदे पर बनी है. जिसमें दानदाताओं से मिले दान का ब्यौरा उनके खातों से मेल नहीं खा रहा है.
ये रिपोर्ट दल के सीए के साथ बनाई गई है. नियमानुसार जो रिपोर्ट आयकर विभाग को सौंपी जानी चाहिए उसी की जांच में तालमेल की ये कमी साफ सामने आई है.
इधर, मामले पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंदी चाल बताया है. उन्होंने कहा कि गोवा और पंजाब में बुरी तरह हार रहे लोग पार्टी का पंजीयन खत्म कराने की साजिश कर रहे हैं.