भोपाल, मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश में अनेक सभाओं को सम्बोधित किया. उन्होंने बबीना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अम्बावाया, सरमऊ, पुनाली, रक्सा, आरामशीन, बरूआ सागर और चिरगांव में सभाओं को सम्बोधित किया उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक में विधानसभा निर्चाचन के लिए संगठन स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की.
मंत्री डॉ. मिश्र उत्तरप्रदेश में अब तक कानपुर कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चरखारी, ललितपुर और झांसी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर चुके हैं. झांसी के पश्चात शुक्रवार को मऊरानीपुर और निकटवर्ती स्थानों पर सभाएं आयोजित हैं. उत्तरप्रदेश विधानसभा के लिए तृतीय और चतुर्थ चरण में क्रमश: 19 और 23 फरवरी को मतदान की तिथियां निर्धारित हैं. इस समय इन दोनों चरणों के कानपुर सहित चौबीस जिलों में चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. आज की सभाओं में भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह भी उपस्थित थे.