18 लाख खाताधारियों से आई पूछताछ की नौबत

नई दिल्ली,देश में नोटबंदी के बाद से 18 लाख खाते ऐसे निकल हैं, जिसमें जमा हुई रकम खाताधारक के लेनदेन,रहन सहन और उसके इनकम टैक्स रिटर्न व अन्य टैक्स प्रोफाइल के साथ मेल नहीं खाती है.इस आशय की जानकारी राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने दी है.
अब उन्हें आयकर विभाग ई-मेल या फिर एसएमएस भेजकर पूछताछ करेगा.उनकी ओर से जबाव नहीं आने पर संबंधित लोगों को नोटिस भेजे जाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.इसके बाद के चरण में जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हैे 30 दिसंबर तकपुराने नोट बैंक में जमा किए जा सकते थे. सरकार लग रहा है कि लोगों ने अघोषित आय कर्मचारी या फिर जनधन वाले खातों में जमा कराई है.
अभी सेविंग अकाउंट में 2.5 लाख और चालू खातों में 10 लाख से अधिक जमा कराने वालों की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *