नई दिल्ली,मंगलवार देर रात सांसद ई अहमद की राममनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई. उन्हें संसद में राष्ट्पति के अभिभाषण के दौरान हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही उन्हें श्रद्वांजलि देने और बजट एक दिन बाद पेश करने की सियासत शुरु हो गई.लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एैसी मांग की है.उधर,इस मसले पर सियासत गरमाने के बाद कैबिनेट में बजट को मंजूरी के साथ ही उसे आज ही पेश करने का निर्णय किया गया है. उधर,अहमद की मृत्यु के बाद देर रात सोनिया उन्हें श्रद्वांजलि देने पहुंची फिर बुधवार सबेरे प्रधानमंत्री उन्हें श्रद्वांजलि देने पहुंचे.गौरतलब है अहमद का अंतिम संस्कार केरल में उनके गृह नगर में किया जाएगा.