नई दिल्ली,देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली बुधवार को संसद में आम बजट पेश करेंगे. एैसा पहली बार हो रहा है जबकि बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. पहले बजट फरवरी महीने की आखिरी तारीख 28 या 29 को ही पेश होता था. जेटली का बतौर वित्त मंत्री ये चौथा बजट है. उधर, रेल बजट भी अलग से पेश नहीं होकर आम बजट के साथ ही प्रस्तुत हो रहा है. सरकार बजट में मध्यम वर्ग को राहत का ऐलान कर इनकम टैक्स में छूट की सीमा को बढ़ा सकती है जो अभी 2.5 लाख रुपये है. इधर, होम लोन पर छूट 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए हो सकती है. किसानों को भी राहत का ऐलान किया जा सकता है.सेवा के भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.इसको 18 फीसदी तक किया जा सकता है.बजट में किसानों और महिलाओं के लिए भी कुछ सौगातों दी जा सकती हैं.
क्या हैं उम्मीदें
आयकर छूट की सीमा बढ़े,होम लोन और सस्ता हो उस टैक्स की छूट की सीमा बढ़े,डिजिटल लेन-देन पर छूट मिले,यात्री सुविधाऐं बढ़े.