भोपाल,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की अनुशंसा से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुषमा जैन जबलपुर, श्रीमती मनीषा सिंह शहडोल, श्रीमती ममता भदौरिया मेहगांव, श्रीमती सुषमा आर्य मंदसौर, श्रीमती सत्यभामा गुप्ता शहडोल एवं श्रीमती बबीता परमार शाजापुर को मनोनीत किया गया है.
इसी प्रकार श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी रीवा एवं श्रीमती माया नरोलिया होशंगाबाद को महामंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही श्रीमती ज्योति दुबे बीना, सुश्री श्वेता यादव सागर, श्रीमती सुमन शर्मा ग्वालियर, श्रीमती शबनम जफर खान छिंदवाड़ा, श्रीमती विजया चौपड़ा सतना, सुश्री श्रेष्ठा जोशी इंदौर को मंत्री मनोनीत किया गया है. कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती पारूल साहू सागर का मनोनयन हुआ है. इसके अलावा श्रीमती भावना सिंह भोपाल को कार्यालय मंत्री तथा श्रीमती आशा सिंह सेंगर भोपाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य इस प्रकार है.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती बबीता रघुवंशी उज्जैन श्रीमती उपमा त्रिपाठी छतरपुर श्रीमती डाली जैन टीकमगढ़ श्रीमती स्नेहलता तिवारी सीधी अनिता कटारिया रतलाम श्रीमती दुर्गा परिहार झाबुआ श्रीमती शारदा तांदले अनूपपुर श्रीमती मीना तवर अनूपपुर श्रीमती मिथिलेश तोमर श्योपुर श्रीमती वैशाली महाले छिन्दवाड़ा श्रीमती शशि गुप्ता डिण्डौरी
श्रीमती अनिता जैन रायसेन श्रीमती उषा खटीक गुना श्रीमती लक्ष्मी सावले खरगोन श्रीमती मधु विनोद चौहान बुरहानपुर श्रीमती भारती पाटीदार इंदौर श्रीमती उमा विजय जाट विदिशा श्रीमती उर्मिला निवाडे बड़वानी श्रीमती माया पटेल देवास श्रीमती अवधेश सिंह गुर्जर दतिया
श्रीमती वंदना आर्य नरसिंहपुर श्रीमती ललिता श्रीवास्तव अलीराजपुर रानी दंडोतिया मुरैना श्रीमती उषा सोनी पन्ना श्रीमती चंपा सोनी रायसेन श्रीमती नवदीप कौर सीहोर रूबि सिंह चौहान भिण्ड श्रीमती मेघा दुबे सागर श्रीमती रीतू अग्रवाल दमोह श्रीमती अर्चना सिंह पटेल भोपाल
श्रीमती राधा साहू सिवनीश्रीमती विमला पाण्डे सतना श्रीमती सुमित्रा चौधरी उज्जैन श्रीमती पूर्णिमा जैन रायसेन शामिल हैं.