नई दिल्ली,भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने लोकसभा के बजट सत्र से ठीक पहले कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने विजय माल्या के साथ दो शीर्षस्थ कांग्रेस नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पत्राचार से संपर्क का आरोप लगाते हुए प्रेस को दस्तावेज सौंपे हैं.
पात्रा ने दावा किया कि किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले थे, जिन्होंने माल्या को शीर्ष नौकरशाहों से भेंट की सलाह दी थी. उन्होंने कहा,मनमोहन के निर्देश पर ही माल्या उनके सलाहकार टी.के.ए. नायर से मिले. जिसके बाद पीएम ने खुद मंत्रालयों से भी चर्चा की. जबकि माल्या ने मनमोहन सिंह और चिदंबरम को चियां लिखीं. पहल पत्र 4 अक्टूबर 2011 को और दूसरा पत्र 22 नवंबर 2011 को लिखी गई, जबकि तत्कालीन वित्तमंत्री को 21 मार्च 2013 और 22 मार्च 2013 को दो पत्र लिखे. पात्रा ने कहा कि माल्या के पत्र से साफ होता है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्हें किंगफिशर एयरलाइन के कारोबार में मदद की.
मनमोहन-चिदंबरम ने की माल्या की मदद -भाजपा
