ओटावा/टोरंटो . अमेरिकी प्रयाासन द्वारा सात मुस्लिम देशों को वीजा देना बंद कर देने के बाद मुसीबत में फंसे यात्रियों को देखते हुए कनाडा ने वहां आकर फंसे लोगों को अस्थाई निवास की सुविधा देने की पेशकश की है. कनाडा सरकार के इस फैसले से यात्रियों को मदद होगी जो अभी काफी परेशानी में थे. इससे पहले आव्रजन मंत्री अहमद हुसैन का कहना था कि उन्हें इस बात का ठीक-ठीक अंदाजा नहीं है कि कितने लोगों पर इस फैसले का असर पढ़ेगा. लेकिन बाया कनाडा से अमेरिका जा रहे अप्रवासियों को विमान में चढऩे से रोक दिया गया. उन्होंने कहा, एक मंत्री के तौर पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो लोग कनाडा में फंसे हैं , उन्हें हम अस्थायी प्रवास मुहैया करायेंगे ,जैसा कि पहले भी करते रहे है.