नई दिल्ली, मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई . राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नोटबंदी से देश में आतंकवाद की फंडिंग रोकी गई और इससे काले घन को खत्म करने में भी मदद मिली.
उन्होंने कहा कि अब सरकार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हों इस पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का विकास सरकार की प्राथमिकता में है. वहां रेल और सडक़ नेटवर्क फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा किसानों, गरीबों, पिछड़ों और युवाओं के हित सरकार की प्राथमिकता में शुमार है.
उन्होंने कामयाब सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए सेना की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि 4 शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू करने में सहमति बन गई है.
जबकि भारत में नेट प्रोजेक्ट के तहत ऑफ्टिकल फाइबर केबल के जरिए 75,700 ग्राम पंचायतों को जोड़ा गया है.
ये रही खास बातेंं
1 61 देश ई-वीजा के दायरे में आए.
2 पर्यटन उद्योग पिछले साल तेजी से बढ़ा.
3 34 लाख पदों के लिए इंटरव्यू खत्म.
4 कई देशों से रिश्ते सुधारे
5 जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से सैनिकों की मौतें चिंता का विषय
6 आतंक से जूझ रहा जम्मू-कश्मीर
7 जीएसटी पर सहमति की
8 डिजिटल लेनदेन और डीजी मेलों का आयोजन
9 आधार पेमेंट सिस्टम जल्द लागू होगा
10 जनधन खातों में 36 हजार करोड़ सब्सिडी
11 मोबाइल एप भीम अंबेडकर को सलामी