नई दिल्ली, संसद के दोनों सत्रों को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान 78 साल के सांसद ई अहमद की तबीयत बिगड़ उन्हें जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. प्रणब मुखर्जी उस समय अभिभाषण पढ़ रहे थे.अहमद को तत्काल सदन से बाहर ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.
इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसके बाद उनका हालचाल जानने के लिए हॉस्पिटल गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी साथी सांसदों के जरिए अहमद के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
ई अहमद केरल से सांसद हैं. जो मनमोहन सरकार में वे विदेश राज्यमंत्री रहे. वह इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष हैं. वह दसवीं लोकसभा, ग्यारहवीं लोकसभा, बारहवीं लोकसभा, तेरहवीं लोकसभा और पंद्रहवीं लोकसभा सांसद के सदस्य रह चुके हैं. वे कुछ समय के लिए देश के रेल राज्यमंत्री भी रहे.