क्यूबेक सिटी,कनाडा के क्यूबेक सिटी में मस्जिद में हुई गोलीबारी से पांच लोगों की मौत हो गई है.
दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. मस्जिद के एक प्रबंधक ने यह जानकारी दी कि गोलीबारी से पांच लोगों की मौत हो गई .
जबकि चश्मदीद लोगों का कहना है कि तीन बंदूकधारी इस्लामिक कल्चरल सेंटर की मस्जिद के भीतर घुसे और गोलियां चलानी शुरु कर दी. घटना के समय मस्जिद के भीतर करीब 40 लोग मौजूद थे. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई.
इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसे आतंकवादी घटना कहा है. ट्रूडो ने बयान में कहा, मुस्लिम समुदाय के प्रार्थना और शरण स्थल पर हुए इस आतंकवादी हमले की हम निंदा करते हैं. हमलावरों का इस हमले के पीछे क्या मकसद था, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मस्जिद और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. मृतकों की उम्र 35 से 70 साल के बीच बताई जा रही है.