उज्जैन,उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने एवं आत्मनिर्भर बनाने के पुनित लक्ष्य को साकार करने हेतु एक अभिनव पहल की है. इसके तहत उन्होंने सांसद निधि एवं भारत सरकार की एडिप योजना की संयुक्त निधि से परीक्षण उपरांत पूर्व से चयनित 22 दिव्यांग हितग्राहियों को नि:षुल्क ईलेक्ट्रॉनिक मोट्रेड ट्राईसाईकिल (बैटरी चलित) प्रदान की.
ईलेक्ट्रानिक वाहन प्राप्त कर सभी दिव्यांग हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे. उनमें आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति का संचार हुआ क्योंकि इस मोट्रेड वाहन की सहायता से दिव्यांगजन आत्मनिर्भर हो सकेंगे. आर्थिक स्थिति से सक्षम नहीं होने के कारण इस प्रकार का वाहन दिव्यांगजनों के लिये क्रय कर पाना एक सपना था, जिसे साकार करने का कार्य सांसद जी ने किया हैद्य इस महत्वपूर्ण सौगात के लिये सभी दिव्यांगजनों ने मालवीय का हृदय से आभार माना.