भोपाल उत्सव मेला में मगलवार को केवल महिलाओं प्रवेश
भोपाल, भोपाल उत्सव मेला इस वर्ष नये प्रयोगों के साथ पहले ही जनसाधारण में लोकप्रिय हो चुका है. इस वर्ष 31 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे से रात्रि तक केवल महिलाएं ही प्रवेश पा सकेंगी 15 वर्ष से छोटे बच्चे भी केवल महिलाओं के साथ ही आ सकेंगे। मेला समिति महामंत्री संतोष अग्रवाल व प्रवक्ता राजेश जैन ’’अतुल’’ ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन महिलाओं पर केंद्रित कई मनोरंजक,ज्ञानवर्धक,स्वास्थ्य परक कार्यक्रम रखे गए हैं, जिनमें शाम 4 से 6 बजे तक मु त मेहंदी लगवाना, महिलाओं द्वारा आर्केस्ट्रा गीत गायन नुक्कड़ नाटक महिलाओं में केंसर की मु त जॉच आदि प्रमुख हैं इसके साथ ही शाम को मेले के मुक्ताकाश मंच पर भोपाल को गौरव दिलवाने वाली कुछ प्रमुख पत्रकार समाजसेवी व अन्य प्रतिभाओं को भोपाल गौरव से सम्मानित किया जायेगा.