भोपाल,भारतीय कैथोलिक धर्माध्यक्षीय महासभा (सी.सी.बी.आई.) के अध्यक्ष एवं मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष ओस्वाल्ड कार्डिनल ग्रेषियस ने भोपाल में आयोजित सी.सी.बी. आई. की महासभा की कार्यवाही, उद्देश्य, पृष्ठभूमि एवं परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महासभा ’’प्रेम के आनन्द को परिवारों में बढाने’’ के विषय पर चर्चा करेगी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के महासचिव लॉरेंज़ो कार्डिनल बाल्देशेरी होंगे. कार्डिनल लॉरेंज़ो भारतीय पारिवारिक परिस्थिति एवं ’परिवार’ पर आयोजित धर्मसभा की चर्चा से अच्छी तरह परिचित है. जबकि महासभा के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय परिवारों में संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है लेकिन सी.सी.बी.आई. महासभा का लक्ष्य पारिवारिक चुनौतियों एवं मुश्किलों जैसे अशिक्षा, अन्याय, असमानता गरीबी आदि का सामना करने के लिये परिवारों को मजबूत बनाना है.