मुंबई,आम आदमी अब एटीएम से एक बार में 24 हजार रूपए निकाल सकेगा. इस बारे में अब तक चली आ रही निकसी की सीमा को बढ़ाया गया है. इधर,रिजर्व बैंक ने चालू खातों से अब नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा खत्म कर दी है.
जबकि एटीएम से निकासी की सीमा एक फरवरी से समाप्त हो जायेगी. दूसरी ओर बचत खातों से निकासी की 24 हजार रुपए की साप्ताहिक सीमा बरकरार रहेगी.
केंद्रीय बैंक ने आज जारी एक अधिसूचना में कहा कि अब नोटबंदी से पहले की स्थिति Þआंशिक रूप से बहाल कर दी गयी है. उसने बताया कि चालू खाते, ओवरड्राफ्ट खाते और कैश क्रेडिट खाते से निकासी पर नोटबंदी के बाद से विभिन्न अधिसूचनाओं द्वारा लागू की गयी सीमाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी हैं. इन खातों से निकासी की सीमा अभी एक लाख रुपये प्रति सप्ताह है. एटीएम से निकासी की 10 हजार रुपये प्रतिदिन की सीमा भी 01 फरवरी से समाप्त हो जायेगी.
हालाँकि, बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 24 हजार रुपये पर यथावत रखी गयी है. इस प्रकार अब बचत खाताधारक एटीएम से एक ही दिन में 24 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे.