भोपाल, राजधानी में अतिक्रमण हटाने का काम अब योजना बनाकर किया जाएगा. इस संबंध में कलेक्टर निशांत वरवड़े, डीआईजी डॉ. रमन सिंह सिकरवार, एडीएम ओर सभी एसपी के बीच चर्चा हुई जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है.
बैठक के बाद कलेक्टर वरवड़े ने बताया कि निगम सहित जिस विभाग, एजेन्सी को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कराना है वह अपना प्रस्ताव सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को एडीएम जी.पी. माली को प्रस्तुत करेगा. प्रस्ताव का परीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के लिए जरूरी अमला जिसमें आवश्यकता के अनुसार महिला पुलिस बल, महिला अधिकारी आदि का आकलन कर अतिक्रमण हटाने का दस्ता तैयार किया जायेगा. इसके
बाद रविवार को सप्ताह में एक ही दिन रविवार को ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी.
कलेक्टर वरवड़े ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल जिसमें महिला पुलिस भी शामिल है को उपलब्ध कराये जाने को ध्यान में रख योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही करने का यह निर्णय लिया गया है.