भारत ने नागपुर टी-20 में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया है. आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए छक्के की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड कोई करिश्मा नहीं कर पाई और भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में 139 रन बनाए . बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बुमराह मेन ऑफ द मैच रहे आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. गेंदबाजी के लिए बुमराह आए और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पहले रूट 38 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया, इसके बाद बटलर 15रन पे उनको भी उन्होंने आउट कर दिया. फिर तो टीम इंडिया ने पूरा जोर लगाया और इंग्लैंड से जीत छीन ली. मैच का टर्निंग पॉइंट यह था बुमराह के आखिरी दो ओवर- 18वें और 20वें ओवर में महज 5 रन बने . और भारत ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम किया. नेहरा ने लगातार गेंदों पर विकेट निकाले.इससे पहले नेहरा ने स्टोक्स 38 रन पर आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया . मिश्रा ने कप्तान इयोन मॉर्गन (17) आउट किया . मॉर्गन और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई. आशीष नेहरा ने चौथे ओवर की पहली ओर दूसरी गेंद पर लगातार विकेट झटके . सैम बिलिंग्स (12) और जेसन रॉय (10) उनके शिकार हुए. नेहरा ने मैच में सर्वाधिक 3 विकेट निकाले दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. भारत ने पिछले टी-20 मैच की तरह लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. लोकेश राहुल (71) का विकेट जॉर्डन ने उस वक्त लिया, जब वे जम चुके थे. इंग्लैंड की ओर से कसी हुई गेंदबाजी हुई. क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके.अब अंतिम मैच बंगलौर के चिनास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा.