नई दिल्ली, देश में बंद हो चुकी जनता एक्सप्रेस ट्रेनों की जरूरत महसूस की जा रही है. इसे देखते हुए जल्द ही सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए रेलवे जल्दी ही अंत्योदय सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने का विचार कर रहा है.
इन ट्रेनों के चलने से उन रास्तों पर जहां सामान्य श्रेणी की यात्रा वाला ट्रेफिक ज्यादा होगा वहां यात्रियों को उनकी मांग के मुताबिक ज्यादा सुविधाऐं दी जा सकेंगी. जिन राज्यों में अभी चुनाव नहीं है उन राज्यों से ही इस तरह की ट्रेन शुरु की जाएंगी.क्या होंगी सुविधाऐं
1 अंत्योदय ट्रेनों में पीने के पानी के डिस्पेंसर.
2 मोबाइल फोन चार्जिंग के पॉइंट.
3 आग बुझाने के यंत्र.
4 एलएचबी डिब्बे
अनारक्षित होगी गाडिय़ां
यह ट्रेनें अनारक्षित श्रेणी की होंगी और अधिक यात्रियों वाले मार्गों पर चलेंगी. इनमें जैव शौचालय और सीटें आरामदेह बनाई गई हैं.इससे रेलपटरियों पर होने वाली गंदगी की समस्या से भी बचा जा सकेगा.
गौरतलब है अंत्योदय सेवा की गाडिय़ां चलाने का बजट में ही वादा किया गया था. इससे पहले हमसफर एक्सप्रेस, जो कि पूरी तरह से 3 एसी सेवा वाली गाड़ी है, गोरखपुर के लिए शुरु की गई थी. अंत्योदय के बाद तेजस फिर अंत्योदय ट्रेन चलना शुरु कर देगी.