नई दिल्ली,रिश्वत मामले पर केजरीवाल को फटकार लगाने वाले चुनाव व आयोग ने उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.
गौरतलब है केजरीवाल ने गोवा में चुनावी सभा में दूसरी पार्टियों से पैसे लेकर वोट आम आदमी पार्टी को देने का आहवान किया था. जिस पर आयोग ने चेतावनी जारी की थी. इसके बाद आयोग के फैसले को केजरीवाल ने असंवैधानिक करार बताते हुए अदालत जाने की बात कही थी.
इसके पहले 16 जनवरी को अरविंद केजरीवाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया था.चुनाव आयोग से फटकार के बाद अरविंद केजरीवाल ने आयोग पर पलटवार किया था. उन्होंने चेतावनी के फैसले को गैरकानूनी, असंवैधानिक और गलत करार देते हुए इसे अदालत में चुनौती की बात कही थी. हालांकि अब तक आम आदमी पार्टी आयोग के फैसले पर अदालत नहीं गई है.