मुंबई, जयपुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ की गई धक्का-मुक्की और मारपीट की धटना पर बालीबुड स्तब्ध है,उसने हमले को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए लोकतंत्र का मखोल उड़ाना बताया है.
इस ड्रामे के बाद भंसाली ने शनिवार देर शाम फिल्म की शूटिंग निलंबित रखने और मुम्बई वापस लौटने का निश्चय किया है.गौरतलब है,जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग चल रही है. जहां पहले राजपूत समुदाय से संबंध रखने वाली करणी सेना ने सेट के बाहर धरना शुरू किया फिर बाद में उसके कार्यकर्ताओं ने सेट पर तोड-फोडक़र कर भंसाली के साथ मारपीट कर दी. बालीबुड के गुस्से के बाद राजस्थान के गृहमंत्री जीसी कटारिया ने कहा कि कानून को किसी को भी हाथ में नहीं लेना चाहिए. जबकि राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का कहना था कि क्या भंसाली की हिम्मत है कि वो जर्मनी में हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाए. इधर,करणी सेना ने फिर दोहराया कि राजपूतों की जमीन और उनकी नाक के नीचे इतिहास के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.