भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गणतंत्र दिवस पर हर आवासहीन को आवासीय सुविधा देने की घोषणा वास्तव में नैसर्गिक न्याय और सेवोन्मुख भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है. ऐसा करके राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक को अपना घर के स्वामित्व से गौरवान्वित करेगी, वहीं जीवन स्तर का उन्नयन कर सुविधा प्रदान करेगी.
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आगामी मई माह से प्रदेश को पोलीथीन मुक्त बनाने की महत्वाकांक्षी योजना आंरभ करके एक पंथ दो काज किये हैं. पोलीथीन मुक्त मध्यप्रदेश होने से जहां पर्यावरण का संरक्षण होगा वहीं गौवंश का संरक्षण करने का पुण्यलाभ भी मिलेगा. पोलीथीन जहां जल्दी समाप्त न होने वाले रसायनों से पर्यावरण को प्रदूषित करती है वहीं गौवंश इसके आकर्षण में मौत का ग्रास बनता है. पोलीथीन पर रोक लगने से दोहरा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए मिल-बांचे मध्यप्रदेश मिशन से शिक्षा के क्षेत्र में जन भागीदारी बढ़ेगी. शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए किशोर और युवा छात्रों को समुचित प्रोत्साहन भी दिया जायेगा.