श्रीनगर, बर्फबारी से हालाकमान जम्मू-कश्मीर में ऊंचे पहाड़ो पर तैनात सैन्य बलों की मुश्किलें अभी भी थमने का नाम ही नहीं ले रही. हालांकि कुपवाड़ा में बर्फीले पहाड़ की चपेट में आने से फंसे सेना के 5 जवानों को बचा लिया गया है.
इधर,कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बुधवार को हुए हिमस्खलनों में 15 जवान शहीद हो गए थे. बांदीपुरा में नियंत्रण रेखा के पास बर्फ की एक बड़ी चट्टान सेना के शिविर पर गिरी थी उसमें फंसे 10 सैनिकों के शव गुरुवार को मिल गए थे. जबकि 5 अन्य सैनिकों के शव शुक्रवार को मिले थे. जबकि दूसरा हिमस्खलन भी गुरेज सेक्टर में ही शाम को हुआ. जिसकी चपेट में गश्ती दल आ गया था. इधर,शहीद सैनिकों के शव मौसम साफ होने पर ही उनके घर भेजे जा सकेंगे.