भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने रानी दुर्गावती वि.वि.,जबलपुर में आयोजित की जा रही पं. दीनदयाल उपाध्याय और नानाजी देशमुख स्मृति व्याख्यानमाला का तीखा विरोध किया है. यादव ने बयान में कहा कि संघ परिवार से सम्बद्ध ये दोनों व्यक्ति सिर्फ एक विचारधारा की धरोहर हो सकती हैं , देश के लिए इनका इतिहास में क्या योगदान है, कुलपति बता सकते हैं ? यादव ने कहा की क्या कुलपति यह बताने का साहस भी करेंगे कि वे यह किसके लिए,किसके इशारे पर क्यों और किसलिए कर रहे हैं ?्र्र