नई दिल्ली, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वे इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लडेंगे वे एमएलसी का सदस्य साल 2018 तक बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी प्रत्यााशिशें के चुनाव प्रचार में ज्यादा समय देने के लिए एैसा कर रहे हैं.
इस बीच राहुल गांधी और अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ में पहली बार एक साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद रोडशो में शामिल होंगे.
इस बारे में कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर दोनों के रोड शो की भी बात बताई गई है.गौरतलब है दोनों दलों के बीच 403 विधानसभा सीटों के लिए समझौता हुआ है जिसमें कांग्रेस 105 और सपा 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. रोडशो लखनऊ के प्रमुख मार्गों से गुजरेगा. रोडशो जीपीओ में गांधी प्रतिमा से शुरू होगा और मेफेयर चौराहा हजरतगंज होते हुए नोवेल्टी चोराहा लालबाग, कैसरबाल और अमीनाबाद से निकलकर मक्खास, चौक चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंचेगा. रोडशो दो बजे से शुरू होगा.
अखिलेश नहीं लडेंगे चुनाव,राहुल के साथ होगा रोड शो
