भोपाल,मध्यप्रदेश में दो रोज पहले बदले मौसम की वजह से जहां पांच से अधिक जिलों में फसलों पर बुरा असर पड़ा है. वहीं आने वाले 24 घंटे में सागर के साथ ही रीवा संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश और ओले गिरने के आसार हैं.
इधर,भोपाल संभाग के विदिशा और रायसेन नर्मदापुरम के होशंगाबाद और बैतूल के अलावा शहडोल,उमरिया अनूपपुर और कटनी में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को छोडक़र अधिकांश भागों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. मौसम केंद्र का अनुमान है कि ग्वालियर अंचल में कोहरे का प्रभाव रहेगा जिससे एक-दो दिन में बारिश होने से फिर ठंड बढ़ेगी. उधर,देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन से बादल छाये हैं.वहां न्यूनतम तापमान भी गिरा है.दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान लगाया गया है.