इंदौर. खाने का तेल लगातार लुढक़ रहा है. मूंगफली के तेल के भाव में 10-15 रुपए प्रति दस किलो कमी आई है. विदेशी बाजार की मंदी का प्रभाव देश के स्थानीय बाजार पर पडऩे लगा है. पाम आयल, शिकागो सोया के साथ सोया खली में निर्यातकों की खरीदी घटने से सोया तेल के भाव 10 रुपए प्रति दस किलो घट गए है. उधर,तिलहन में सोयाबीन व सरसों के भाव भी गिरे हैं. इस हफ्ते सोयाबीन का दाम करीब 2 फीसदी गिर गया जो कि दो हफ्ते के निचले स्तर पर पर है. इधर, मूंगफली तेल इंदौर में 1020-1040, राजकोट तेलिया 1500-1520, गुजरात लूज 950-655, काटन 685-688, मुंबई सोया रिफाइंड 715, इंदौर सोया रिफाइंड 715-718, सोया साल्वेंट 680-685, डीगम 675, मुंंबई पाम 625, मुंबई सींगदाना तेल 1020 रु. रहा.