लखनऊ, उत्तर प्रदेश एटीएस ने सैन्य बलों की जासूसी का पर्दाफाश किया है. उसने मंगलवार-बुधवार की रात 11 लोगों को पकड़ा है. जिन पर देश के खिलाफ युद्ध भडक़ाने का आरोप लगाया गया है.
ये लोग पाकिस्तान,नेपाल,यूएई और बांग्लादेश के फोन नंबरों से काल करने वाले लोगों को जम्मू और कश्मीर में सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी लेने में मदद करते थे. ये अपने को सेना अधिकारी कह कर संवेदनशील जानकारियां हासिल करते थे. ये तकनीक का प्रयोग कर फोन करने वालों की पहचान उजागर नहीं होने देते थे. इनका सरगना गुलशन सेन है, जो दिल्ली का रहने वाला है. यह एक कोचिंग इंस्टी्टयूट में पढ़ाता है. यूपी एटीएस को जम्मू और कश्मीर मिलिट्री इंटेलिजेंस की ओर से इनपुट मिले थे जिसमें इंटरनेट कॉल रेकॉड्र्स की जांच करने को कहा गया था. उसी से बातें पकड़ में आई हैं.