भोपाल, सीआईआई यंग इंडियन्स ने आज अपना राष्ट्रीय हॉर्न नॉट ओके प्लीज डे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन से ध्वनि प्रदूषण न करने की शपथ दिलाकर तथा वाहनों पर हॉर्न न बजाने की अपील के स्टिकर लगाकर मनाया.
अनेक स्थानों व मार्गों पर हॉर्न न बजाने के संदेश वाले बोर्ड भी लगाये गए. साथ ही बीते लंबे समय के प्रयासों से यंग इंडियन्स ने शहर के विभिन्न संस्थानों जैसे राजा भोज एयरपोर्ट सहित विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों से इन क्षेत्रों को नो हांकिंग जोन बनाए जाने संबंधी सहमति प्राप्त की. इस अवसर पर यंग इंडियन्स ने एमएलए रेस्ट हाउस के निकट बने यातायात पार्क को शहर की यातायात पुलिस से गोद लेने की भी घोषणा की।
यंग इंडियन्स, भोपाल के अध्यक्ष राकेश सुखरामानी ने बताया कि यंग इंडियन्स के हॉर्न नॉट ओके वर्टिकल के इन प्रयासों से प्रभावित होकर शहर के कलेक्टर द्वारा पांच और क्ष़ेत्रों को नो हांकिंग जोन बनाने की पहल की गई है.