भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने प्रदेशवासियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि भारत के संविधान में निहित संघीय ढांचा हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती का आधार है.
उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासियों को संकल्प लेना चाहिए कि हमारा संविधान रामायण, गीता, बाइबल और कुरान की तरह ही पवित्र तथा शिरोधार्य है. उधर, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 68 वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि गण की सेवा ही हमारी प्रतिबद्धता और सरोकार है.प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने कहा कि देश विमुद्रीकरण के बाद पारदर्शिता के साथ आर्थिक प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ा है. विमुद्रीकरण के बहुआयामी दीर्घगामी लाभ मिलेंगे. विविधता वाले इस देश और प्रदेश में हमें सहिष्णुता समरसता के साथ आगे बढऩा है.